Site icon hindi.revoi.in

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी : जापान को 5-0 से रौंद भारत फाइनल में, मलेशिया से होगी खिताबी मुलाकात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चेन्नई, 11 अगस्त। भारत ने यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली। मेजबानों की अब शनिवार को मलेशिया से खिताबी टक्कर होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में गत चैम्पियन कोरिया को 6-2 से शिकस्त दी।

मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम की दूधिया रोशनी में करीब आठ हजार दर्शकों के सम्मुख खेले गए मुकाबले का पहला क्वार्टर गोलरहित छूटा। लेकिन इसके बाद दूसरे क्वार्टर में आकाशदीप, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल ठोकते हुए मध्यांतर से पहले दल को 3-0 की बढ़त दिला दी। सुमित और स्थानीय खिलाड़ी कार्थी सेल्वम ने तीसरे व चौथे क्वार्टर में एक-एक गोल कर मेजबानों की आसान जीत सुनिश्चित की।

भारत ने पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में जापान से मिली हार का हिसाब चुकाया

भारत ने इसके साथ ही बांग्लादेश में खेले गए पिछले संस्करण (2021) के सेमीफाइनल में जापान के हाथों 3-5 से मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया। इस बार राउंड रॉबिन लीग चरण में अजेय भारत को सिर्फ जापान से ही 1-1 की बराबरी झेलनी पड़ी थी, लेकिन उसने सेमीफाइनल में सारी कसर निकाल दी।

आधे समय तक मेजबानों ने 3-0 की बढ़त ले रखी थी

मुकाबले की बात करें तो पहले क्वार्टर में हरनमप्रीत दूसरे ही मिनट में मिले शॉर्ट कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सके। दूसरे क्वॉर्टर में 19वें मिनट में हार्दिक व सुमित गेंद लेकर आगे बढ़े और फिर हार्दिक के पास पर आकाशदीप ने कोई गलती नहीं की। चार मिनट बाद पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत ने पिछली गलती नहीं दोहराई। जल्द ही मनप्रीत सिंह ने गोल किया और भारत को हाफ टाइम तक 3-0 से आगे कर दिया।

भारत ने चौथा गोल 39वें मिनट में किया, जब सुमित ने गेंद को नेट्स में भेजा। यहां भी मनप्रीत सिंह ने असिस्ट किया। भारत अब मैच में काफी आगे निकल चुका था क्योंकि करीब 70 फीसदी मैच खत्म हो चुका था। 51वें मिनट में कार्थी सेल्वम ने जमीनी गोल से दल की बड़ी जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

पी आर श्रीजेश के करिअर का 300वां मैच
भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश के लिए सेमीफाइनल मैच बहुत ही खास रहा। यह उनके करिअर का 300वां मैच था। उन्हें मैच से पहले सम्मानित भी किया गया।

चीन पर जीत से पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा

इसके पहले दिन में खेले गए स्थान निर्धारण मैच में पाकिस्तान ने चीन को 6-1 से हराकर छह टीमों के टूर्नामेंट में पांचवां स्थान पाया जबकि चीनी टीम फिसड्डी रही।

Exit mobile version