चेन्नई, 11 अगस्त। भारत ने यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली। मेजबानों की अब शनिवार को मलेशिया से खिताबी टक्कर होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में गत चैम्पियन कोरिया को 6-2 से शिकस्त दी।
A good day at the office for the #MenInBlue as they secure a commanding victory over Japan booking their place in the final.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/QgFo3zvmPr
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 11, 2023
मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम की दूधिया रोशनी में करीब आठ हजार दर्शकों के सम्मुख खेले गए मुकाबले का पहला क्वार्टर गोलरहित छूटा। लेकिन इसके बाद दूसरे क्वार्टर में आकाशदीप, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल ठोकते हुए मध्यांतर से पहले दल को 3-0 की बढ़त दिला दी। सुमित और स्थानीय खिलाड़ी कार्थी सेल्वम ने तीसरे व चौथे क्वार्टर में एक-एक गोल कर मेजबानों की आसान जीत सुनिश्चित की।
𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒 ✌️
Another thumping clean sheet victory from our #MenInBlue 🏑🇮🇳 at the #AsianChampionsTrophy to enter the final for the record 5th time💪💪
🇮🇳 5 – 0 🇯🇵
The goal 🥅🏆 is not far, boys!!
All the best for tomorrow, #INDvsMAS 👍#HACT2023 pic.twitter.com/oc8VKMfD6Y— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 11, 2023
भारत ने पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में जापान से मिली हार का हिसाब चुकाया
भारत ने इसके साथ ही बांग्लादेश में खेले गए पिछले संस्करण (2021) के सेमीफाइनल में जापान के हाथों 3-5 से मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया। इस बार राउंड रॉबिन लीग चरण में अजेय भारत को सिर्फ जापान से ही 1-1 की बराबरी झेलनी पड़ी थी, लेकिन उसने सेमीफाइनल में सारी कसर निकाल दी।
Hero Moments of the Match
Match 18
Semi Final 2
India vs japan#Hero#HACT2023#asiahockey pic.twitter.com/RJbPAiespK— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 11, 2023
आधे समय तक मेजबानों ने 3-0 की बढ़त ले रखी थी
मुकाबले की बात करें तो पहले क्वार्टर में हरनमप्रीत दूसरे ही मिनट में मिले शॉर्ट कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सके। दूसरे क्वॉर्टर में 19वें मिनट में हार्दिक व सुमित गेंद लेकर आगे बढ़े और फिर हार्दिक के पास पर आकाशदीप ने कोई गलती नहीं की। चार मिनट बाद पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत ने पिछली गलती नहीं दोहराई। जल्द ही मनप्रीत सिंह ने गोल किया और भारत को हाफ टाइम तक 3-0 से आगे कर दिया।
HERO of the match
Singh Manpreet
Shirt #07
Country India
India vs Japan
Semi Final 2#HACT2023#asiahockey pic.twitter.com/tt6xW3Bg6Q— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 11, 2023
भारत ने चौथा गोल 39वें मिनट में किया, जब सुमित ने गेंद को नेट्स में भेजा। यहां भी मनप्रीत सिंह ने असिस्ट किया। भारत अब मैच में काफी आगे निकल चुका था क्योंकि करीब 70 फीसदी मैच खत्म हो चुका था। 51वें मिनट में कार्थी सेल्वम ने जमीनी गोल से दल की बड़ी जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।
पी आर श्रीजेश के करिअर का 300वां मैच
भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश के लिए सेमीफाइनल मैच बहुत ही खास रहा। यह उनके करिअर का 300वां मैच था। उन्हें मैच से पहले सम्मानित भी किया गया।
PR Sreejesh the legendary Goal Keeper of Indian Men's Hockey Team has a speech for you on this momentous occasion.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/08auuGe58F
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 11, 2023
चीन पर जीत से पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा
इसके पहले दिन में खेले गए स्थान निर्धारण मैच में पाकिस्तान ने चीन को 6-1 से हराकर छह टीमों के टूर्नामेंट में पांचवां स्थान पाया जबकि चीनी टीम फिसड्डी रही।