Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप हॉकी : भारत ने सुपर 4 के पहले मैच में कोरिया को 4-2 से दी शिकस्त

Social Share

हांगझू (चीन), 10 सितम्बर। भारत ने यहां महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को सुपर 4 चरण के पहले मैच में कोरिया को 4-2 से परास्त कर दिया।

प्रारंभिक लीग चरण के पूल बी में सात अंक के साथ शीर्ष पर रहे भारत को गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में कोरिया से पहले दो क्वार्टर में कड़ी टक्कर मिली और वह सिर्फ एक गोल की बढ़त हासिल कर सका था। लेकिन अंतिम दो क्वार्टर में भारत ने विपक्षियों के दो के मुकाबले तीन गोल करअपनी जीत सुनिश्चत की।

विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारत के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (दूसरा मिनट), ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संगीता कुमारी (33वां मिनट), लालरेमसियामी (40वां मिनट) और रुतुजा ददासो पिसल (59वां मिनट) ने गोल दागे। कोरिया की ओर से दोनों गोल यूजिन किम (33वां और 53वां मिनट) ने किए।

मेचबान चीन की गत चैम्पियन जापान पर 2-0 से जीत

सुपर 4 के तहत दिन के दूसरे मैच में मेजबान चीन ने गत चैम्पियन जापान को 2-0 से हराया वहीं पांचवें से आठवें स्थान के लिए खेले गए दो वर्गीकरण मैचों में मलेशिया ने सिंगापुर को जहां 5-1 से शिकस्त दी वहीं थाईलैंड ने चीन ताइपे पर 2-1 से जीत हासिल की।

गुरुवार के मैच : वर्गीकरण – सिंगापुर बनाम चीन ताइपे, थाईलैंड बनाम मलेशिया। सुपर 4 – जापान बनाम कोरिया (अपराह्न 2.15 बजे) , भारत बनाम चीन (अपराह्न 4.30 बजे)।

Exit mobile version