Site icon hindi.revoi.in

महिला ACT हॉकी : भारत व चीन में होगी खिताबी भिड़ंत, मेजबानों ने सेमीफाइनल में जापान को दी 2-0 से शिकस्त

Social Share

राजगीर (बिहार), 19 नवम्बर। FIH विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज गत चैम्पियन व मेजबान भारत ने मंगलवार को यहां संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से शिकस्त दी और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में खुद को खिताबी देहरी पर पहुंचा दिया।

नवनीत व लालरेमसियामी ने किए भारत के दोनों गोल

बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को विश्व नंबर 11 जापान खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा और पहले तीनों क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हो सका। खैर, उप कप्तान नवनीत कौर (48वां मिनट) व लालरेमसियामी (56वां मिनट) ने गोल कर घरेलू समर्थकों की बांछें खिला दीं।

चीन ने 3-1 की जीत से मलेशिया को बाहर किया

वर्ष 2016 व पिछले वर्ष की विजेता भारतीय महिलाओं की अब तीसरे खिताब के लिए बुधवार को पेरिस ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन से टक्कर होगी। विश्व रैंकिंग की छठे क्रम की चीनी टीम ने पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया। इसके पूर्व खेले गए पांचवें व छठे स्थान के मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से परास्त किया।

उल्लेखनीय है कि भारत ने सभी पांच मैचों में जीत के साथ शीर्षस्थ रहते हुए छह टीमों के रॉउंड रॉबिन लीग चरण का समापन किया था, जिसमें चीन के खिलाफ चौंकाने वाली जीत भी शामिल थी। हालांकि दो दिन पूर्व लीग चरण के अंतिम मुकाबले में जापान पर 3-0 से जीत दर्ज करने वाली मेजबान महिलाओं को आज दो बार के पूर्व चैम्पियनों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

जापान ने तीसरे क्वार्टर तक भारत को गोलरहित रोक रखा था

जापानी रक्षापंक्ति ने चौथे व तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर शीट खाली रखी थी। यहां तक कि 10 गोलों के साथ अब तक टूर्नामेंट की सर्वोच्च स्कोरर दीपिका के प्रयास भी कारगर साबित नहीं हो रहे थे। इसी क्रम में भारत ने पांच शॉर्ट कॉर्नर भी जाया किए। फिलहाल घरेलू दर्शकों के अपार समर्थन से उत्साहित सलीमा टेटे की भारतीय टीम को पहली सफलता अंतिम क्वार्टर के तीसरे मिनट में मिली, जब नवनीत ने पेनाल्टी स्ट्रोक भुना दिया। वहीं खेल समाप्ति से चार मिनट पूर्व लालरेमसियामी ने टीम की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

बुधवार को खेला जाएगा फाइनल

भारत व चीन के बीच बुधवार को शाम 4.45 से फाइनल खेला जाएगा। इसके पहले अपराह्न 2.15 से जापान व मलेशिया की टीमें तीसरे स्थान का मैच खेलेंगी।

Exit mobile version