Site icon hindi.revoi.in

सुल्तान ऑफ जोहोर कप : भारत को फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी

Social Share

जोहोर बाहरु (मलेशिया), 18 अक्टूबर। भारतीय जूनियर (अंडर-21) हॉकी टीम को आखिरी क्षणों में गोल व पांच पेनाल्टी कॉर्नर गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसका नतीजा यह हुआ कि वह शनिवार को यहां 13वें सुल्तान जोहोर कप छह देशीय टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से हार गई।

गौर करने वाली बात यह रही कि राउंड रॉबिन लीग के पांच मुकाबलों में भारत को इकलौती पराजय (2-4) गत बुधवार (15 अक्टूबर) को इसी ऑस्ट्रेलिया के हाथों झेलनी पड़ी थी और अब फाइनल में भी वह ऑस्ट्रेलिया से पार नहीं पा सका।

तमन दया हॉकी स्टेडियम में रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलने उतरा तीन बार का पूर्व चैम्पियन भारत 13वें मिनट में पिछड़ गया था, जब इयन ग्रोब्बेलार ने पेनाल्टी कॉर्नर ऑस्ट्रेलिया का पहला गोल किया। भारत ने इसके बाद दूसरे क्वार्टर में अनमोल एक्का के 17वें मिनट में किए गए शॉर्ट कॉर्नर गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली।

भारत ने मैच में गंवाए 5 पेनाल्टी कॉर्नर

अंतिम क्षणों तक मुकाबला बराबरी का रहा, फिर भारत ने 59वें मिनट में ग्रोब्बेलार को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में अपना चौथा खिताब मिल गया। भारत को मैच में छह पेनाल्टी कार्नर भी मिले, लेकिन उसके खिलाड़ी इनमें से सिर्फ एक को गोल में बदल सके। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मिले छह में दो शॉर्ट कॉर्नर भुनाए।

3 बार के पूर्व विजेताओं को पांचवीं बार उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा

वर्ष 2013, 14 व 22 के विजेता भारत को टूर्नामेंट में पांचवीं बार उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। उसका यह प्रदर्शन हालांकि पिछले दो बार की तुलना में बेहतर है, जब उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया ने 2022 की हार का हिसाब चुका तीसरी बार जीता खिताब

वहीं इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में भारत के खिलाफ पेनाली शूट आउट तक खिंचे फाइनल में मिली हार का बदला ही चुकता कर दिया। उसने इस टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार तीन हार का सिलसिला भी तोड़ दिया और तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रहा।

इयन ग्रोब्बेलार ने किए ऑस्ट्रेलिया के दोनों गोल

मुकाबले की बात करें तो भारतीय रक्षा पंक्ति ने अच्छा खेल दिखाया तथा ऑस्ट्रेलिया के हमलों को अच्छी तरह से नाकाम किया लेकिन भारत की अग्रिम पंक्ति इसका फायदा उठाने में असफल रही। भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया था, जिसने पहला गोल किया। ग्रोब्बेलार ने पहले क्वार्टर के अंत से ठीक पहले 13वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से वह गोल किया।

भारत का इकलौता गोल अनमोल एक्का के नाम

भारत ने दूसरे क्वार्टर में अनमोल एक्का के शानदार प्रदर्शन से पलटवार किया। अनमोल ने 17वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरा क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ, जिससे अंतिम 15 मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं।

खेल के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, जब मैच में केवल दो मिनट का समय बचा था। ग्रोब्बेलार ने इस पर अपना दूसरा गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से जीत सुनिश्चित कर दी।

पाकिस्तान पर जीत से ग्रेट ब्रिटेन ने पाया तीसरा स्थान

खिताबी मुकाबले से पहले खेले गए मैच में सर्वाधिक चार बार के पूर्व चैम्पियन ग्रेट ब्रिटेन ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर जहां तीसरा स्थान हासिल किया वहीं मेजबान मलेशिया को पांचवां स्थान मिला, जिसने न्यूजीलैंड को 5-3 से शिकस्त दी।

Exit mobile version