Site icon hindi.revoi.in

Independence Day : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

Social Share

नई दिल्ली, 15 अगस्त। भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी में बदलाव समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का महापर्व संकल्प का महापर्व है। यह सामूहिक सिद्धियों का महापर्व है। देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालयी को चोटी हर तरफ एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है कि हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है। 1947 में अनंत संभावनाओं के साथ,कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ हमारा देश आजाद हुआ। देश की आकांक्षाएं उड़ानें भर रही थीं, लेकिन चुनौतियां कहीं ज्यादा थीं।

संविधान सभा के सदस्यों ने एक अहम दायित्व निभाया। भारत का संविधान 75 वर्ष से हमें मार्ग दिखा रहा है। भारत के संविधान निर्माता अनेक विद्द महापुरुष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, राधाकृष्णनन और नारी शक्ति का योगदान कम नहीं था। आज किले की प्राचीर से देश का मार्गदर्शन करने वाले देश को दिशा देने वाले संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि हम आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 129वीं जयंती मना रहे हैं। वे देश के संविधान के लिए बलिदान देने वाले पहले महापुरुष थे। एक देश एक संविधान जब साकार हुआ तो हमने उनको श्रद्धांजलि दी। लाल किले पर आज कई विशेष लोग उपस्थित हैं। मैं यहां लघु भारत के दर्शन कर रहा हूं। तकनीक के जरिये पूरा देश यहां से जुड़ा है। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया। धर्म पूछकर लोगों को मारा। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया। पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं।

आत्मनिर्भरता की वजह से हुआ ऑपरेशन सिंदूर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आत्मनिर्भरता और मेड इन इंडिया को आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि कौन से शस्त्रास्त्र हमारे पास हैं, जिन्होंने पल भर में दुश्मन को नेस्ताबूत कर दिया है। अगर हम आत्मनिर्भरता नहीं होते तो इसी चिंता में बने रहते कि दूसरा आपको सल्पाई देगा या नहीं, पर हमारी आत्मनिर्भरता ही थी कि हमने अपने सामर्थ्य के दम पर ये ऑपरेशन किया और उसके नतीजे आप नजर आ रहे हैं।”

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

पीएम मोदी ने कहा, ”ऑपेरशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। 22 अप्रैल के बाद, हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी। पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी हुई है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, नई-नई जानकारियां आ रही हैं।”

पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर की बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं। पिछले 8 वर्षों में हमने GST में बड़ा सुधार किया है। हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लेकर आ रहे हैं। सामान्य मानवी की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे।”

पीएम मोदी ने कहा – मेड इन इंडिया चिप जल्द ही धरती पर उतारेंगे

पीएम मोदी ने कहा, ”आज पूरे विश्व में टेक्नॉलॉजी की बात हो रही है और विकसित हो रही है। आज मैं किसी की आलोचना करने यहां नहीं आया हूं, पर आज से चार पांच दशक पहले हमारे देश में सेमीकंडक्टर की बात हो रही थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और उस विचार की भूर्णहत्या कर दी गई। हमने इस अपराधबोध को खत्म करने का काम किया है और 6 यूनिट इसकी जमीन पर उतार रहे हैं. इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप धरती पर उतार देंगे।”

Exit mobile version