Site icon hindi.revoi.in

Independence Day 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सुबह लाल किला पहुंचे, जहां उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में अंतिम बार और कुल लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले, लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट में बापू को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। अपने सरकारी आवास से निकलने के बाद प्रधानमंत्री सीधे राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उनका स्‍वागत किया। प्रधानमंत्री ने जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा की। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

 

इससे पहले, उन्होंंने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ के जरिए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!’’ प्रधानमंत्री आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी और फिर भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री लगातार 10वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरी दिल्ली सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Exit mobile version