Site icon hindi.revoi.in

नेशनल हेराल्ड केस : राहुल गांधी से दूसरे दिन भी 10 घंटे तक पूछताछ, ईडी ने बुधवार को भी पेशी पर बुलाया

Social Share

नई दिल्ली, 14 जून। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी के दफ्तर में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई। दो दिनों में ही उनसे 19 घंटे से ज्यादा देर समय पूछताछ की जा चुकी है। ईडी ने बुधवार को भी उन्हें दफ्तर बुलाया गया है।

मंगलवार को दो चरणों में पूछताछ के बीच एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को पूछताछ के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईडी के अधिकारियों से कहा कि उन्हें बार-बार पूछताछ के लिए न बुलाया जाए। इससे पहले सोमवार को उनसे नौ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी। मंगलवार को भी दो राउंड पूछताछ में उन्हें सिर्फ एक घंटे के लिए दिन के भोजन के लिए ब्रेक दिया गया था।

गौरतलब है कि भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से 10 वर्ष पहले की गई शिकायत के मामले में गांधी परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए अभी उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी है जबकि राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में मैराथन पूछताछ की गई।

ज्यादातर सवालों पर राहुल ने चुप्पी साध रखी थी

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी से ईडी ने पूछा कि आखिर एजेएल को अदा की गई 50 लाख रुपये की रकम कहां से आई? एजेंसी ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें इस रकम के एवज में उन्हें नेशनल हेराल्ड की संपत्ति मिल जाएगी? उनसे एजेंसी ने यह भी पूछा कि यंग इंडिया लिमिटेड कम्पनी किसलिए बनाई। हालांकि वह तमाम सवालों पर चुप्पी ही साधे रहे।

कांग्रेस ने विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की

इस बीच राहुल गांधी से ईडी के अधिकारियों की पूछताछ के दौरान दिल्ली की सड़कों पर लगातार दूसरे दिन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया, जो गुप्त स्थान पर ले गए। इसी दौरान कांग्रेस नेताओं ने विपक्षी नेताओं से अपील की कि मोदी सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ समूचे विपक्ष को एकजुट होना चाहिए।

लंच ब्रेक में भाई से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी

मंगलवार को लंच ब्रेक के लिए ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी को 3 बजकर 30 मिनट पर एक घंटे की मोहलत दी थी। इस दौरान प्रियंका गांधी अपने भाई से मिलने पहुंचीं।  ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ पर प्रियंका गांधी बारीकी से नजर रख रही हैं।

एआईसीसी दफ्तर जाने पर भी रोक

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं को एआईसीसी दफ्तर तक जाने नहीं दिया गया। उधर, ईडी दफ्तर के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई थी।

Exit mobile version