सोलन, 27 जून। भीषण गर्मी, बिपरजॉय तूफान और बेमौसम बारिश का असर टमाटर की फसल पर भी पड़ा है। इसके चलते देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कई राज्यों में तो टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलो पार कर चुका है। ऐसे में उन लोगों का स्वाद कसैला हो गया है, जिन्हें पूरे सालभर टमाटर खाने की लत लग चुकी है।
किसान भी टमाटर का अच्छा दाम मिलने से खुश नजर आ रहे
इस बीच हिमाचल प्रदेश में इन दिनों टमाटर का सीजन उफान पर है और किसान भी टमाटर का अच्छा दाम मिलने से खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की आवक कम है, जिसकी वजह से टमाटर के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह में टमाटर के दाम और ₹900 से ₹1600 प्रति क्रेट तक पहुंच चुके हैं। खास बात यह भी है कि हिमाचल का टमाटर इस बार देश की बड़ी मंडियों राजस्थान, हरियाणा और बेंगलुरु पहुंच रहा है।
हिमाचल का टमाटर इस बार राजस्थान, हरियाणा और बेंगलुरु पहुंच रहा
किसानों को टमाटर के दाम औसतन 60 रुपये प्रति किलो तक मिल रहे हैं। राजस्थान में जहां सूखे जैसे हालात बने हुए हैं तो वहीं, बेंगलुरु का सीजन इस बार लेट होने के आसार जताए जा रहे हैं, जिसकी वजह से देशभर की बड़ी मंडियों में हिमाचल के टमाटर की सप्लाई देखने को मिल रही है। वहीं, बाहरी राज्यों के आढ़ती भी इन दिनों में सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं।
टमाटर बढ़िया क्वालिटी का होने के कारण दाम भी किसानों को बेहतर मिल रहे हैं। सब्जी मंडी में मंगलवार को किसानों को टमाटर के दाम प्रति क्रेट ₹900 से ₹1600 तक मिले। प्रति किलो के हिसाब से किसानों को टमाटर के दाम औसतन 60 रुपए तक मिल रहे हैं। वहीं, बाजारों तक पहुंचते-पहुंचते आम आदमी को यही टमाटर 100 रुपए प्रति किलो तक मिल रहे हैं।
सब्जी मंडी सोलन की आढ़ती किशोर कुमार व सुरेश ठाकुर का कहना है कि इस बार टमाटर की फसल पर गहरा असर बाहरी राज्यों की मंडियों में पड़ा है। राजस्थान के लिए इन दिनों यहां से सप्लाई टमाटर की की जा रही है क्योंकि वहां पर सूखे जैसे हालात बन जाने के कारण टमाटर की फसल प्रभावित हुई है। वहीं बेंगलुरु का टमाटर भी अभी नहीं चला है, जिसकी वजह से वहां की छोटी मंडियों में भी सोलन से सप्लाई टमाटर की जा रही है। सब्जी मंडी सोलन में सोलन सिरमौर मंडी के कुछ क्षेत्रों का टमाटर पहुंच रहा है। किसानों को 1000 रुपये से लेकर ₹1600 तक दाम प्रति क्रेट मिल रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि आगामी दो सप्ताह तक इसी तरह से किसानों को टमाटर के दाम मिलते रहेंगे।