Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में कांग्रेस को रह-रहकर झटके देने की तैयारी में भाजपा, हार्दिक पटेल पर भी नजर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 9 मई। गुजरात विधानसभा चुनाव में बमुश्किल 6 महीने का ही वक्त बचा है और भाजपा इलेक्शन मोड में आ चुकी है। वहीं कांग्रेस अब भी नेतृत्व को लेकर पसोपेश में है और लगातार साथ छोड़ रहे नेता भी चिंताएं बढ़ा रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के आदिवासी नेता रहे विधायक अश्विन कोतवाल ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके अलावा अब तक कुल 13 ऐसे विधायक या पूर्व विधायक हैं, जो कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं। लेकिन यह सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा। भाजपा के एक सीनियर ने कहा कि अभी 7 से 8 कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व विधायक चुनाव से पहले भाजपा जॉइन कर सकते हैं।

यही नहीं हार्दिक पटेल को भी अपने पाले में लाने को लेकर भाजपा उत्सुक है। हार्दिक पटेल पहले ही अपने सोशल मीडिया बायो से कांग्रेस का जिक्र हटा चुके हैं। ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने के कयास लगातार जोर पकड़ रहे हैं। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि भाजपा उन्हें चुनाव से ऐन पहले लेना चाहती है ताकि ज्यादा चर्चा हो सके और कांग्रेस के मनोबल को गिराया जा सके। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘नितिन पटेल के मंत्री पद से हटने के बाद भाजपा को एक मजबूत पाटीदार नेता की जरूरत है। खासतौर पर उत्तर गुजरात में ऐसे एक नेता की जरूरत है। हार्दिक पटेल इसमें फिट बैठते हैं। वह जनता को लुभाने वाले नेता हैं और बड़ी संख्या में पाटीदार समुदाय के लोग उन्हें पसंद करते हैं।’

बता दें कि शनिवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने जामनगर में एक इवेंट के बाद कांग्रेस के विधायक शैलेष परमार को अपनी गाड़ी में बिठा लिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि जो भी हमारे साथ आना चाहता है, वह इसके लिए स्वतंत्र है। इस पर परमार और अन्य लोग हंसने लगे थे। यही नहीं भाजपा ने जिग्नेश मेवानी को भी घेरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस के पूर्व विधायक मणिलाल वाघेला को उनके मुकाबले उतारा जा सकता है, जो बीते महीने ही भाजपा में शामिल हुए हैं।

Exit mobile version