Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : चमोली में भीषण हादसा, गहरी खाई में वाहन गिरने से 12 लोगों की मौत

Social Share

देहरादून, 18 नवम्बर। उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जब की एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार बोलेरो मैक्स गाड़ी में 16 लोग सवार थे। एसडीआरएफ ने बताया कि गाड़ी में सफर कर रहे 10 पुरुषों और दो महिलाओं के शवों को टीम ने बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पहुंचे। एसडीआरएफ को सूचना दी गई, जिसकी टीम राहत अभियान में लगी हुई है। दो लोगों के घायल होने की जानकारी है। दुर्घटना की शिकार बोलेरो मैक्स वाहन यूके 076453 वाहन संख्या है।

इस भयावह दुर्घटना पर एसडीआरएफ ने एक बयान जारी किया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा कि ‘चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 12-13 लोग सवार थे। राहत अभियान जारी है। पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है।’

घटना पर सीएम धामी ने जताया शोक

चमोली के हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जनपद चमोली की जोशीमठ तहसील के अंतर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों का त्वरित रूप से संचालन कर रही है। ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।’

Exit mobile version