रांची, 27 जनवरी। जमीन घोटाला मामले में लगातार ईडी के द्वारा पूछताछ का सिलसिला जारी है। ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नौंवा समन जारी कर चुकी है और उनसे धन शोधन मामले में 27 से 31 जनवरी के बीच अपना बयान दर्ज करवाने को कहा है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत के द्वारा बीते गुरुवार को इसी समन का जवाब भेजा गया है।
- वह 31 मार्च तक व्यस्त हैं
सील बंद लिफाफे में यह जवाब मुख्यमंत्री सचिवालय कर्मी के द्वारा ईडी कार्यालय में पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि सील बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गए जवाब में लिखा है, ‘ईडी का समन मिला है और इसका जवाब जल्द दिया जाएगा।’ सूत्रों के मुताबिक भेजे गए जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत ने लिखा है कि वह 31 मार्च तक व्यस्त हैं इसलिए वह पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि अगर उनसे पूछताछ ही करनी है तो मार्च के बाद संभव हो पाएगा।
बता दें कि ईडी के अधिकारी सोरेन के आवास पर 20 जनवरी को अपराह्न 1 बजे पहुंचे और रात करीब साढ़े 8 बजे वहां से गए। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण पूरा इलाका किले में तब्दील हो गया। ईडी की पूछताछ के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास के आसपास गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। इससे पहले, ईडी द्वारा 7 बार समन जारी किए जाने पर पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। ईडी द्वारा आठवीं बार उन्हें समन जारी किए जाने पर आखिरकार उन्होंने अपनी सहमति दे दी।