मुंबई, 21 अगस्त। जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण कई नदियों और नालों में अचानक बाढ़ आ गई है, साथ ही कुछ जगहों पर भूस्खलन और यातायात बाधित होने की भी सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है, इसके बाद मुगल रोड अवरुद्ध हो गया है और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई है। जम्मू में मूसलाधार बारिश के कारण बान टोल प्लाजा के पास राजमार्ग के एक हिस्से पर जलजमाव हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया और यात्रियों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
नंदनी सुरंग में भूस्खलन के कारण यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ, हालांकि मलबा हटाने के बाद यातायात बहाल हो गया. चेनानी क्षेत्र में भी मामूली भूस्खलन हुआ है। जम्मू के डोगराहाल क्षेत्र में बारिश के कारण एक स्कूल की ऊपरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी के हतात होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालकों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है, क्योंकि कई निचले इलाकों में जलभराव जारी है। इसके समेत राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली मुगल रोड पर पीर की गली के पास रत्ता छाम में भारी भूस्खलन होने के बाद इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
इसके साथ ही भारी बारिश के कारण पुंछ में दो और राजौरी के ऊपरी इलाकों में तीन कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भारी बारिश के बाद रामबन जिले के पांच इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। इस पूरी जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के खानपुरा क्षेत्र के मुगल मैदान के पास भूस्खलन होने से राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया, जिसके बाद प्रशासन मलबा हटा रहा है। जम्मू, रियासी, सांबा और कठुआ जिलों में चिनाब, तवी, उझ और बसंतर सहित नदियां और नालों में तेज बहाव है, जिससे निचले इलाकों और बस्तियों में जलभराव हो गया है। किश्तवाड़ में आफत के बीच फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है।

