Site icon Revoi.in

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने दी खुशखबरी – 12 जनवरी से शुरू होगी एनईईटी पीजी की काउंसलिंग

Social Share

नई दिल्ली, 9 जनवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को बताया कि 2021-2022 के लिए एनईईटी-पीजी (NEET-PG) की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी। उनका यह बयान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दो दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि मौजूदा 27 प्रतिशत ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण के आधार पर आगे बढ़ना चाहिए।

दरअसल, अदालती पचड़े के बीच नीट-पीजी की काउंसलिंग प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर गत जनवरी की सुनवाई हुई थी। शीर्ष अदालत ने काउंसलिंग और आरक्षण के मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए काउंसलिंग 2021 की मंजूरी दे दी है।

मांडविया ने रविवार को अपने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए लिखा, ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद एमसीसी द्वारा NEET-PG काउंसलिंग 12 जनवरी, 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।’

दूसरी तरफ फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के लिए यह खबर राहत देने वाली है, जिसने हाल ही में देशभर के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रमुख रूप से प्रभावित करने वाली NEET-PG काउंसलिंग शुरू करने में देरी को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था।