अहमदाबाद, 2 जून। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले गुरुवार को एक ट्वीट में खुद को छोटा सा सिपाही करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
28 वर्षीय हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।’ गुजरात पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल पाटीदार नेता को भाजपा में शामिल करेंगे।
राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022
पिछले कई माह तक कांग्रेस के प्रति अपनी निराशा व्यक्त करने के बाद हार्दिक पटेल ने गत 18 मई को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व पर गुजरात के वास्तविक मुद्दों में उदासीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
इस्तीफे के बाद पटेल ने कहा था, ‘यह एक तथ्य है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के कारण कांग्रेस को काफी फायदा हुआ था। हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। मुझे पार्टी की प्रमुख बैठकों में भी आमंत्रित नहीं किया गया था। इसने पिछले तीन वर्षों के दौरान कभी भी मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था नहीं की।’
हालांकि हार्दिक पटेल ने उस वक्त यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने विकल्प खुला रखा था क्योंकि वह राम मंदिर, अनुच्छेद 370 समेत कई मुद्दों पर भाजपा की प्रशंसा करते रहे हैं।