Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : हार्दिक पटेल ने वाराणसी में गुजराती समाज के लोगों से मिलकर कांग्रेस के लिए मांगा वोट

Social Share

वाराणसी, 30 जनवरी। निर्वाचन आयोग की ओर से लागू कोविड प्रतिबंधों के बीच यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों ने घर-घर प्रचार अभियान बढ़ा दिया है। इसी क्रम में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल रविवार को वाराणसी आए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए शहर के चौक क्षेत्र में गुजराती समाज के लोगों से मिलकर वोट की अपील की।

देखने आए हैं कि वाराणसी शहर और गलियों का भाजपा ने कितना विकास किया

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा अगर शहर, गांव और गलियों का विकास करती तो जनता को उसका लाभ मिलता। उन्होंने कहा, ‘हम यही देखने आए हैं कि शहर और गलियों का भाजपा ने कितना विकास किया है। गलियों में घूमने से हम उनके विकास से रूबरू हुए।’

5 राज्यों के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस चुनाव में कांग्रेस के साफ हो जाने की बात पर हार्दिक ने कहा कि अभी तो भाजपा साफ होने जा रही है। जिन पांच राज्यों – पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा आदि में चुनाव हो रहे हैं, वहां से भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे कांग्रेस के साथ आएं और विकास और मुद्दों के लिए आगे बढ़ें।

जनसम्पर्क के दौरान हार्दिक का स्वागत मंत्रोच्‍चार और हर हर महादेव के नारे के साथ किया गया। इस दौरान उनके के साथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। चौक क्षेत्र में प्रचार के बाद हार्दिक पटेल रोहनिया में जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय गए, जहां युवाओं से संवाद किया और फिर पिंडरा में पटेल समाज के लोगों के साथ चौपाल लगाई।

Exit mobile version