Site icon hindi.revoi.in

हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, बोले – पीएम मोदी का ‘छोटा सिपाही’ बनकर काम करूंगा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गांधीनगर, 2 जून। गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पूर्व घोषणा के अनुरूप आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। यहां भाजपा मुख्यालय में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कई और सीनियर नेता मौजूद थे।

28 वर्षीय हार्दिक ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि वह अब राष्ट्रहित और प्रदेश हित के साथ अपने राजनीतिक सफर की नई शुरुआत करेंगे। हार्दिक पटेल के साथ पाटीदार आंदोलन में उनके साथी रहे कई और नेता भी भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने घर पर पूजा-पाठ की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत होगी। इसके पूर्व सुबह ही उन्होंने ट्वीट किया था, ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।’

गत 18 मई को कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल युवाओं के बीच भी पकड़ रखने वाले शख्स माने जाते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस ने उनके पार्टी में आते ही उन्हें प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। फिलहाल तीन वर्षों तक कांग्रेस में रहने के बावजूद खुद की उपेक्षा किए जाने और युवाओं को आगे न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने 18 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस को हर 10 दिन में झटका देने का एलान कर चुके हैं

गुजरात में पाटीदार समाज का 50 से 55 सीटों पर असर है। कुल 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में यह आंकड़ा बहुत बड़ा है और हार्दिक पटेल इन सीटों पर भाजपा को फायदा पहुंचा सकते हैं। यही नहीं भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्होंने एलान किया था कि वह पूरे गुजरात में एक अभियान चलाएंगे और हर 10 दिन बाद लोगों से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने की अपील करेंगे।

Exit mobile version