Site icon hindi.revoi.in

हामिद अंसारी, मनमोहन सिंह, आडवाणी और जोशी ने घर से किया मतदान, बुजुर्गों व दिव्‍यांगों के लिए खास सुविधा

Social Share

नई दिल्ली, 18 मई। पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी सहित कई वयोवृद्ध नेताओं ने घरेलू मतदान सुविधा का उपयोग करते हुए घर से मतदान किया।

24 मई तक चलेगी बुजुर्गों और दिव्यागों के लिए शुरू की गई यह सुविधा

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्‍यांग व्यक्तियों (PwDs) के लिए घर पर मतदान की सुविधा शुरू की गई और यह 24 मई तक चलेगी। कार्यालय की ओर से साझा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की सभी सात संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को 1409 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया। यह सुविधा शुरू होने का दूसरा दिन था।

पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक घरेलू वोट पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 299 बुजुर्ग व्यक्ति थे। सीईओ कार्यालय की ओर से कहा गया कि इस सुविधा का दूसरा दिन पूरा होने के साथ ही कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया।

सीईओ कार्यालय ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाया और 17 मई को अपने घर से सफलतापूर्वक वोट डाला। पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को अपना वोट डाला जबकि पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को मतदान किया।’

दिल्ली में पहले दिन 1,482 मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

राष्ट्रीय राजधानी में पहले दिन 1,482 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिल्ली में कुल 5,406 बुजुर्गों और दिव्यांग व्‍यक्तियों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 12डी भरा था।

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्‍ली में 25 मई को मतदान

यह पहल सुनिश्चित करती है कि ये मतदाता आसानी और सम्मान के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लें, जिससे मतदान केंद्रों पर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।

Exit mobile version