Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : गुजरात टाइंटस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंदा, पिछली हार का हिसाब बराबर

Social Share

जयपुर, 5 मई। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार की रात मारक गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 37 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से रौंद कर रख दिया। अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी ने इस प्रभावशाली जीत के जीत के साथ ही गत 16 अप्रैल को घरेलू मैदान पर आरआर के हाथों तीन विकेट की पराजय का हिसाब भी बराबर कर दिया।

राशिद खान व साथी गेंदबाजों ने राजस्थान को 118 पर समेटा

मौजूदा सत्र के 48वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम धाकड़ लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज राशिद खान (3-14) व उनके साथी गेंदबाजों के समक्ष 17.5 ओवरों में 118 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों की ठोस पारियों के सहारे सिर्फ एक विकेट खोकर 13.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

साहा, शुभमन व पंड्या ने गुजरात की आसान जीत तय की

कमजोर लक्ष्य के सामने ओपनरद्वय ऋद्धिमान साहा (41 रन, 34 गेंद, पांच चौके) व शुभमन गिल (नाबाद 36 रन, 35 गेंद, छह चौके) ने 58 गेंदों पर ही 71 रनों की साझेदारी कर दी। 10वें ओवर में शुभमन के लौटने के बाद साहा का साथ देने उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 39 रन, 15 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने विस्फोटक अंदाज दिखाया और दोनों ने सिर्फ 25 गेंदों पर अटूट 48 रनों की भागीदारी से मेहमानों की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व गुजरात टाइटंस की कसी गेंदबाजी के सामने राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। कप्तान संजू सैमसन सर्वोच्च स्कोरर (30 रन, 20 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) रहे। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट (15 रन), यशस्वी जायसवाल (14 रन) और देवदत्त पडिक्कल (12 रन) ही दहाई में पहुंच सके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राशिद खान के अलावा नूर अहमद ने 25 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मो. शमी, पंड्या और जोशुआ लिटिल को एक-एक सफलता हाथ लगी।

अंक तालिका में टाइटंस का शीर्ष क्रम बरकरार

गुजरात टाइटंस की 10 मैचों में यह सातवीं जीत रही और वह 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को 10 मैचों में पांचवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह 10 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स व चेन्नई सुपर किंग्स (11-11 अंक) के बाद चौथे स्थान पर है।

शनिवार के मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (चेन्नई, अपराह्न 3.30 बजे), दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।