Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : कच्छ में 18 दिनों के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता

Closeup of a seismograph machine earthquake

Social Share

अहमदाबाद, 21 अगस्त। गुजरात के कच्छ जिले में 18 दिनों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि भूकंप का केंद्र धोलावीरा के पास स्थित था। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मध्यम तीव्रता के भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि मध्याह्न 12 बजकर आठ मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र कच्छ के धोलावीरा से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। यह 6.1 किलीमटर की गहराई में दर्ज किया गया।

4 अगस्त को आए भूकंप की तीव्रता 4.0 थी

इसके पूर्व कच्छ जिले में ही 4 अगस्त की शाम 7.14 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। आईएसआर के अधिकारी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर उस भूकंप का केंद्र रापर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 25 किलोमीटर दूर, जमीन में छह किलोमीटर नीचे स्थित था। राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण के मुताबिक कच्छ जिला अत्यंत उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। क्षेत्र में 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभघ 14 हजार लोग मारे गए थे।

गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य के जामनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी। गुरुवार की सुबह मेरठ और कश्मीर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार कटरा में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया तो वहीं मेरठ में इसकी तीव्रता 2.7 थी।

Exit mobile version