Site icon hindi.revoi.in

गुजरात: जामनगर में महिला ने चार बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, सभी की मौत

Social Share

जामनगर, 4 अप्रैल। गुजरात के जामनगर जिले के एक गांव में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को महिला (32) और उसके तीन बच्चों के शव कुएं में तैरते हुए दिखाई दिए जिसके बाद यह मामला सामने आया।

ध्रोल पुलिस थाने के निरीक्षक एच.आर. राठौड़ ने बताया कि यह घटना ध्रोल तालुका के सुमरा गांव की है। उन्होंने बताया कि शवों को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। राठौड़ ने बताया कि भानुबेन तोरिया अपने बच्चों ऋत्विक (3), आनंदी (4), अजू (8) और आयुष (10) के साथ कुएं में कूद गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version