गांधीनगर, 13 जुलाई। गुजरात के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर रखे एक कंटेनर से 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 376.5 करोड़ रुपये बताई गई है।
यूएई से भेजी गई ड्रग्स की बड़ी खेप को पंजाब पहुंचाया जाना था
गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बुधवार को यहां मीडिया को बताया कि बरामद की गई हेरोइन कपड़े के रोल के अंदर छिपाकर रखी गई थी ताकि एटीएस अधिकारियों को चकमा दिया जा सके, लेकिन पक्की खबर के आधार पर एटीएस ने कंटेनर की सघन तलाशी ली और 75.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय तस्करों ने इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भेजा था और इस बड़ी खेप को पंजाब ले जाया जाना था।
पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर हुई काररवाई
आशीष भाटिया ने बताया, ‘हमें इस हेरोइन के बारे में पुख्ता जानकारी पंजाब पुलिस के द्वारा मिली थी। पंजाब पुलिस ने करीब ढाई महीने पहले गुजरात एटीएस को बताया था कि मुंद्रा पोर्ट पर यूएई से पहुंचे एक शिपिंग कंटेनर में ड्रग्स हो सकती है और इसे पंजाब पहुंचाया जा सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस से बुनियादी जानकारी मिलने के बाद गुजरात एटीएस ने पंजाब पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के साथ टीम बनाई और सीधे मुंद्रा पोर्ट पर छापा मारा। तलाशी के दौरान टीम को पोर्ट के कंटेनर स्टेशन में रखे दो संदिग्ध कंटेनरों के बारे में पता चला। यह कंटेनर 13 मई को यूएई के अजमान फ्री जोन से मुंद्रा पोर्ट पहुंचे थे।’
तस्करों ने एक्स-रे जांच से बचाने का पूरा इंतजाम किया था
डीजीपी ने बताया, ‘पूरा कंटेनर कपड़ों के रोल से भरा था। टीम ने जब कंटेनर में रखे कपड़े के 540 रोल को बारीकी से खंगाला, तब उसके भीतर छिपाकर रखे गये हेरोइन के 64 पैकेट मिले। कार्डबोर्ड से बने लंबे बेलनाकार पाइप पर एक कपड़ा लपेटा गया था। ड्रग तस्करों ने गत्ते के पाइप पर बड़े व्यास का प्लास्टिक पाइप लगाकर कैविटी बना ली थी और हेरोइन के पैकेट्स को उन कैविटी में भर दिया था। उसके उपर कार्बन टेप से सील किया गया था ताकि वो एक्स-रे जांच में पकड़ न आ सके।’