Site icon Revoi.in

उत्तराखंड : चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों से ठगी, 30 अवैध ट्रेवल एजेंसियों के  खिलाफ काररवाई

Social Share

हरिद्वार, 7 मई। उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की थोड़ी सी लापरवाही से धामों के दर्शन करने का उनकी योजना चौपट हो सकती है। इसी क्रम में केदारनाथ-बदरीनाथ व गंगोत्री सहित चारों धामों में दर्शन कराने के नाम पर तीर्थ यात्रियों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर भी तीर्थ यात्रियों से ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

चिंता की बात है कि ठगी के बाद तीर्थ यात्री दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम दर्शन को आने वाले तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार की ओर से सलाह दी जा रही है कि वे दर्शन के लिए सही एजेंसी का ही चुनाव करें।

बंगाल और मध्य प्रदेश के यात्रियों के साथ चार धाम यात्रा के नाम पर ऑनलाइन ठगी हो गई, जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी कर दी गई। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद एआरटीओ विभाग ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ट्रेवल एजेंट की तलाश में छापेमारी की और ठगों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही।

एआरटीओ के हाथ ठगी करने वाला ट्रेवल एजेंट तो नहीं आया। लेकिन इस दौरान हरिद्वार में अवैध रूप से चल रहे 30 ट्रेवल एजेंसी को विभागीय नोटिस जारी कर दिया गया। बंगाल से चार धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के दल से चार धाम यात्रा के लिए वाहन उपलब्ध कराने के नाम पर एक लाख और उज्जैन के रहने वाले संजय नाम के यात्री से 40 हजार की ऑनलाइन ठगी की गई।

एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि उज्जैन के रहने वाले संजय नाम के व्यक्ति से हरिद्वार के पते की एक ट्रेवल एजेंसी ने 40 हजार की रकम ऑनलाइन ले ली। अब उनका फोन नहीं लग रहा है।

ऐसे बचें ऑनलाइन ठगी से

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी

चार धाम यात्रा के लिए हेली बुकिंग का झांसा देकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। वह लगातार केदारनाथ और चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की फर्जी साइटें बना रहे हैं। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

यह है प्रति यात्री किराया

वेबसाइट :  https:// heliyatra.irctc.co.in/

ये फर्जी साइटें बंद कराई गई

https://www.helicopterticketbooking.in/

https://radheheliservices.online

https://kedarnathticketbooking.co.in/

https://heliyatrairtc.co.in/

https://kedarnathtravel.in/

https://instanthelibooking.in

https://kedarnathticketbooking.in/

https://kedarnathheliticketbooking.in/

https://helicopterticketbooking.co.in/

https://indiavisittravels.in/

https://tourpackage.info

https://heliticketbooking.online

http://vaisnoheliservice.com/

https://helichardham.in/

https://irtcyatraheli.in/