Site icon Revoi.in

छठ पूजा 2023 : नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू

Social Share

पटना, 17 नवम्बर। बिहार में नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो गया। आज कद्दू-भात के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ और सोमवार को पारण के साथ इसका समापन होगा। शनिवार को खरना का प्रसाद बनेगा जबकि इसके अगले दो दिनों तक भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। आखिरी दिन व्रती महिलाएं पारण करेंगी।

राजधानी पटना में आज छठ पूजा के अवसर पर गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। उन्होंने स्नान किया और जल भरकर प्रार्थना की। छठ के पहले दिन नहाय खाय में व्रती महिलाओं ने अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी ग्रहण कर शरीर को सात्विक और पवित्र बनाया।

दूसरे दिन निर्जला उपवास के बाद गुड़ की खीर के साथ रोटी ग्रहण करेंगे। इससे व्रती का शरीर पूरी तरह से सात्विकता व पवित्रता के चरम को प्राप्त कर लेता है। खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपावास शुरू हो जाएगा, जो 19 नवम्बर (रविवार) की शाम अस्ताचल गामी सूर्य और 20 नवम्बर (सोमवार) को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा।

उधर, छठ पूजा को लेकर लोग घर से लेकर अर्घ्य घाटों तक छठ की तैयारी में लगे हैं। नगर क्षेत्र में नगर निकाय और गांवों में मुखिया, सरपंच घाटों पर साफी और रोशनी के साथ दूसरी तैयारियों में लगे हैं। खरना के अनुष्ठान के लिए महिलाओं ने मिट्टी के चूल्हे भी तैयार किए हैं। खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर बनाया जाता है।

पटना में इस महापर्व के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा 32 टैंकर के माध्यम से घर-घर पवित्र गंगा जल उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर शुभकामनाएं। यह आत्मानुशासन का पर्व है। लोग शुद्ध अन्तःकरण एवं निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। भगवान भास्कर से राज्य में प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना है।

वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि श्रद्धा, समर्पण, आस्था व नव सृजन के महत्व पर बल देने वाले अतुलनीय भक्ति के सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के प्रथम दिवस पर नहाय खाय की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।