Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से मांगा जवाब’, अंबानी-अडानी को लेकर ED से की यह मांग

Social Share

नई दिल्ली, 12 मई। कांग्रेस का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार अंबानी और अडानी का नाम लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बीच दावा किया जा रहा है कि अब वो इन दोनों नामों पर चुप्पी साध ली है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने तेंलगाना में पहली बार अंबानी और अडानी का नाम लिया था। उन्होंने दावा किया था कि जब से चुनाव घोषित हुए है, उन्होंने अंबानी-अडानी की आलोचना करना बंद कर दिया है।

पीएम मोदी के इस दावे पर अब राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने निशाना साधा। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का चुनाव का विषय अंबानी-अडानी समेत 22 उद्योगपतियों के पास देश की 70% संपत्ति है। गहलोत ने कहा, ‘जिस दिन पीएम मोदी ने ये बात कही, उसी दिन राहुल गांधी ने अपनी रैलियों में अंबानी-अडानी का नाम लिया। राहुल गांधी का चुनाव का विषय है कि अंबानी-अडानी समेत 22 उद्योगपतियों के पास देश की 70% संपत्ति है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत ने आगे कहा कि ‘चुनाव में हमारा मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है लेकिन बीजेपी देश की जनता का दिमाग भटकाने की कोशिश कर रही है। अगर राहुल गांधी अंबानी-अडानी का नाम नहीं ले रहे होते तो पीएम मोदी ने जो कहा वो समझ आता लेकिन राहुल गांधी लगातार इनका नाम ले रहे हैं।’ अशोक गहलोक ने सीबीआई और ईडी से अंबानी-अडानी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की मांग की। काला धन टेम्पो से भेजे जाने वाले पीएम मोदी के बयान पर गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी से बयान लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा आरोप लगाया है।

Exit mobile version