Site icon Revoi.in

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का खुलासा – सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाक पीएम इमरान ने भेजा था संदेश

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मौजूदा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कराने के लिए उनके पास पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का संदेश भेजा गया था।

भाजपा मुख्यालय में पंजाब चुनाव के निमित्त एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा के लिए आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के मुखिया कैप्टन अमरिंदर ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तान से संदेश मिला था कि नवजोत सिद्धू को सरकार में बहाल किया जाए क्योंकि वह इमरान खान के पुराने दोस्त हैं।’

अमरिंदर ने कहा, ‘मुझे संदेश मिला कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक अनुरोध भेजा है कि यदि आप सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं, तो मैं आपका आभारी रहूंगा। वह मेरे पुराने दोस्त हैं। अगर वह काम नहीं करते हैं, तो आप उन्हें हटा सकते हैं।’

मैंने सिद्धू को पद से हटाया क्योंकि वह इंकम्पीटेंट व यूजलेस  था

पंजाब के पूर्व सीएम ने कहा, , ‘मैंने सिद्धू को पद से हटाया क्योंकि वह इंकम्पीटेंट (अक्षम), यूजलेस (बेकार) था। 70 दिन में उसने एक फाइल पूरी नहीं की थी।’ अमरिंदर ने दावा किया कि इसके बाद भी जब सिद्धू के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से संदेश आया था।

अमरिंदर दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पास ‘दिमाग नहीं’ है और उन्होंने पांच साल पहले सोनिया गांधी को इस अक्षम व्यक्ति (सिद्धू) को पार्टी में शामिल न करने की सलाह दी थी।

कैप्टन अमरिंदर ने साफ शब्दों में यह खुलासा भी किया कि राज्य में अवैध रेत खनन मामले में वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता की जानकारी मिलने के बावजूद, उन्होंने ‘पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा की भावना’ से कोई काररवाई नहीं की और इसलिए भी कि उन्हें सोनिया गांधी से ‘हरी झंडी’ नहीं मिली थी।

गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कई आरोप लगाए थे। अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल में पर्यटन मंत्री रहे सिद्धू ने अमरिंदर सिंह द्वारा अपना विभाग बदलने के बाद मंत्रालय छोड़ दिया था।