गांधीनगर, 9 नवम्बर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और वरिष्ठ भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इन तीनों ने बुधवार को इस आशय की घोषणा कर दी और पत्र लिखकर हाईकमान को अपने निर्णय की जानकारी दे दी है।
विजय रूपाणी ने कहा, ‘इस बार चुनाव में नए लोगों, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। मैं चुनाव नहीं लडूंगा। पत्र लिखकर हाईकमान को बता दिया है। केंद्रीय चुनाव समिति जिन भी प्रत्याशियों का चुनाव करेगी, उनको जिताने का प्रयत्न करेंगे।’
राज्य पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी जबकि भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा और मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को बता दिया है। मैंने तय किया है कि अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर मिलना चाहिए। मैं अब तक नौ बार चुनाव लड़ चुका हूं। मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।’
ज्ञातव्य है कि भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को होगा। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने कड़ी चुनौती पेश की थी जबकि इस बार आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला और कड़ा प्रतीत हो रहा है। इस लिहाज से यह संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी।
उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ओ. पी. माथुर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भाजपा सीईसी की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे। इसी बैठक में भाजपा अपने सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय करेगी और अगले कुछ दिनों में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।