गांधीनगर, 15 जून। अहमदाबाद में गत 12 जून को हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार सोमवार, 16 जून को राजकोट में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। रविवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे डीएनए परीक्षण से उनके शव की पहचान हुई। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम पहुंचे गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और कैबिनेट मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने डीएनए मैच होने की जानकारी दी।
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयावह हादसे में एक को छोड़ विजय रूपाणी सहित सभी 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। 68 वर्षीय रूपाणी अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे।
राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने पूर्व सीएम रूपाणी के अंतिम संस्कार की तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे दिवंगत नेता के परिजन गांधीनगर से उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल रवाना होंगे। 11.30 से 12.30 के बीच शव प्राप्त कर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उनका पार्थिव शरीर राजकोट लाया जाएगा।
राजकोट एयरपोर्ट से विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर ग्रीनलैंड क्रॉसिंग और वहां से उनके पैतृक घर तक लाया जाएगा। पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर पूजित प्रकाश सोसाइटी स्थित आवास पर अपराह्न चार से शाम पांच बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। चूंकि उनके अंतिम दर्शन में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है, लिहाजा सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है।
दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा शाम पांच बजे उनके आवास से शुरू होगी और राजकोट के प्रमुख मार्गों – निर्मला कॉन्वेंट रोड, कोटेचा चौक, महिला कॉलेज चौक, एस्ट्रोन चौक, याग्निक रोड, मालवीय चौक, त्रिकोण बाग, कॉर्पोरेशन चौक, बालाजी मंदिर चौक, राजश्री टॉकीज रोड और स्वामीनारायण मंदिर, भूपेंद्र रोड से होते हुए शाम लगभग छह बजे रामनाथपारा श्मशान घाट पहुंचेगी। वहां पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
राजकोट और गांधीनगर में शोकसभा
एक अन्य जानकारी के अनुसार राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड पर 17 जून को दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक एक बड़ी सार्वजनिक शोकसभा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रमुख नेताओं और नागरिकों के उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एकत्र होने की उम्मीद है। वहीं 19 जून, गुरुवार को गांधीनगर में शोकसभा का आयोजन पूर्वाह्न 9.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक हॉल नंबर 1, प्रदर्शनी केंद्र, हेलीपैड ग्राउंड पर होगा।

