Site icon Revoi.in

इंदौर टेस्ट : पहला दिन कंगारुओं के नाम, मेहमान स्पिनरों ने 109 रनों पर समेट दी भारतीय पारी

Social Share

इंदौर, 1 मार्च। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैचों  में विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलियाई दल को स्पिन गेंदबाजी के भ्रमजाल में फंसाकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में कोई गुल खिला पाएगी अथवा नहीं, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल बुधवार से यहां प्रारंभ तृतीय टेस्ट का पहला दिन विशुद्ध रूप से कंगारुओं के नाम रहा। इस क्रम में मैथ्यू कुनमन (5-16) की अगुआई में मेहमान स्पिनरों ने भारत की पहली पारी तीन घंटे के भीतर 109 रनों पर समेट दी और उसके बाद खुद चार विकेट पर 156 रन बनाकर स्टंप्स तक 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

कुनमन ने भारत के 5 बल्लेबाजों को लौटाया

सिक्के की उछाल जीतने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि करिअर बेस्ट गेंदबाजी करने वाले वामहस्त स्पिनर कुनमन और दो ऑफ स्पिनरों – नेथन लियोन (3-35) व टॉड मर्फी (1-35) के सामने सिर्फ विराट कोहली (22 रन, 52 गेंद, दो चौके) और शुभमन गिल (21 रन, 18 गेंद, तीन चौके) ही 20 के ऊपर जा सके।

लंच तक 26 ओवरों में 84 रनों पर मेजबान दल के सात बल्लेबाज लौट चुके थे। सबसे बड़ी 27 रनों की भागीदारी पहले विकेट पर कप्तान रोहित शर्मा (12 रन, 23 गेंद, तीन चौके) व गिल के बीच देखने को मिली। उसके बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का पूर्ण वर्चस्व स्थापित हो गया, जिन्होंने नौ विकेट आपस में बांटे और मो. सिराज रन आउट हुए।

उस्मान ख्वाजा का पचासा, जडेजा ने लिए सभी 4 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो वामहस्त ओपनर उस्मान ख्वाजा ने जहां अर्धशतक (60 रन, 147 गेंद, चार चौके) जमाया वहीं मार्नस लैबुशेन (31 रन, 91 गेंद, एक चौका) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट पर 96 रनों की साझेदारी भी की। कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अंतिम घंटे में आउट होने से पहले 26 रन (38 गेंद, चार चौके) बनाए।

स्कोर कार्ड

दिलचस्प तो यह रहा कि पहले दोनों मैचों के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे हरफनमौला अजय जडेजा (4-63) ने अपनी वामहस्त स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई पारी में गिरे अब तक सभी चार विकेट अपने नाम किए हैं। उम्मीद की जा सकती है कि दूसरे दिन भारतीय स्पिनर अपना जलवा बिखेरेंगे। वैसे, पहले दिन जिस प्रकार 14 विकेटों का पतन हुआ। यदि यही हाल रहा तो लगातार तीसरे टेस्ट में तीसरे ही दिन परिणाम देखने को मिल सकता है।