Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : वलसाड में हमसफर एक्सप्रेस के पावर कार में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

Social Share

गांधीनगर, 23 सितम्बर। गुजरात के वलसाड में शनिवार को अपराह्न लभभग सवा दो बजे हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लग गई। आग जेनरेटर यान से उभरी और देखते ही उसने देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा कि वलसाड से गुजरते समय तिरुचिरापल्ली जंक्शन से श्री गंगानगर जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या 22498 के पावर कार/ब्रेक वैन कोच में आग और धुआं देखा गया। बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बीते हप्ते भी मेमू ट्रेन के इंजन में लगी थी आग

उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते में भी गुजरात में ही ट्रेन में आग लगी थी। दाहोद में जेकोट रेलवे स्टेशन से कुछ दूर मेमू ट्रेन का इंजन आग के चपेट में आ गया था। यह आग इतनी भीषण थी कि दो बोगियों इसके चपेट में आ गई थीं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची थी। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, उस घटना में भी किसी किसी यात्री को जान-माल का नुकसान हुआ।

Exit mobile version