Site icon hindi.revoi.in

फडणवीस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, शिंदे व अजित पवार की मौजूदगी में बोले – ‘हम तीनों मिलकर फैसला करेंगे’

Social Share

मुंबई, 4 दिसम्बर। महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का सर्वसम्मत नेता चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद ही देवेंद्र फडणवीस महायुति गठबंधन के दो अन्य नेताओं – एकनाथ शिंदे और अजित पवार संग आज अपराह्न राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

मैंने शिंदे से गुजारिश की है कि वह सरकार का हिस्सा रहें

देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद शिंदे और अजित पवार के साथ आहूत साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम का पद टेक्निकल है, लेकिन वे तीनों (फडणवीस, शिंदे और अजित) मिलकर फैसला लेंगे।

आज ही तय कर लिए जाएंगे मंत्रियों के नाम

फडणवीस ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया। मैंने शिंदे से गुजारिश की है कि वह सरकार का हिस्सा रहें। हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है। हम मिलकर सरकार चलाएंगे। लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि आज शाम तक मंत्रियों के नाम भी तय कर लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘मैं एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने शिवसेना के अध्यक्ष और पार्टी के विधायक दल के नेता के नाते मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है। कई निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन किया है। इन सभी को देखते हुए राज्यपाल ने हमें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है।’

अजित पवार बोले – हम तीनों साथ मिलकर काम करेंगे

अजित पवार ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने मंत्रालयों को लेकर भाजपा पर दबाव डालने की बात से इनकार किया। उन्होंने दिल्ली जाने को लेकर लगे कयासों पर भी बात की और कहा, ‘मैं तो वहां निजी काम से गया था।’ अजित पवार ने भी भरोसा दिलाया कि वह राज्य के हित में साथ मिलकर काम करेंगे।

शपथ समारोह में 2,000 VVIP और करीब 40,000 समर्थक शामिल होंगे

फडणवीस ने कहा कि गुरुवार को शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे। आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कई मुख्यमंत्रियों सहित करीब 2,000 वीवीआईपी और लगभग 40,000 समर्थक शामिल होंगे।

Exit mobile version