Site icon Revoi.in

नागपुर : विस्फोटक बनाने वाली कम्पनी में धमाका, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

Social Share

नागपुर, 17 दिसम्बर। नागपुर के बाजार गांव स्थित सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कम्पनी में रविवार को पूर्वाह्न हादसा हो गया, जब कास्ट बूस्टर यूनिट ब्लास्ट होने से नौ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कम्पनी देश के रक्षा विभाग के लिए एक्स्पोसिव और अन्य रक्षा उपकरण सप्लाई करती है। यह हादसा कोल ब्लास्टिंग के लिए बारूद पैकिंग करते वक्त हुआ। पुलिस का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

मृतकों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल   

घटना के बारे मे कम्पनी के मालिक सत्यनारायण नुवाल ने बताया कि रविवार पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे के करीब यह हादसा हुआ था। नौ लोगों की मौत के साथ कई काम करने वालों के घायल होने की जानकारी मिली है। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट पूर्वाह्न नौ बजे बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर यूनिट में हुआ। मृतकों में छह महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।

आशंका है कि नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित कम्पनी में कई लोग अब भी फंसे हुए हैं। कम्पनी के मुख्य प्रवेश द्वार के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल विधायक अनिल देशमुख मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है।