Site icon Revoi.in

फीफा विश्व कप : इंग्लैंड और अमेरिका को ग्रुप बी से नॉकआउट का टिकट

Social Share

दोहा, 30 नवम्बर। पूर्व चैंपियन इंग्लैंड और अमेरिका ने यहां फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में ग्रुप बी से क्रमशः पहले दो स्थानों पर रहते हुए नॉकआउट चरण का टिकट सुरक्षित कर लिया है।

वेल्स के खिलाफ इंग्लैंड की आसान जीत में मार्क रशफोर्ड के दो गोल

वर्ष 1966 में बतौर मेजबान सिर्फ एक बार विश्व कप जीत सके इंग्लैंड ने मंगलवार की रात मार्क रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से वेल्स को जहां 3-0 से हराया वहीं क्रिस्टियन पुलिसिच के 38वें मिनट में किए गए गोल से अमेरिका ने ईरान पर 1-0 से जीत हासिल की।

इंग्लैंड ने 2 जीत के साथ सबसे ज्यादा 7 अंक बटोरे

ग्रुप बी में तीनों राउंड के मुकाबलों के बाद इंग्लैंड ने दो जीत व एक बराबरी से सर्वाधित सात अंक बटोरे। उसने पहले मैच में ईरान को जहां 6-2 से धोया था वहीं अमेरिका से उसे गोलरहित बराबरी पर बाध्य होना पड़ा था। उधर पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे अमेरिका ने दूसरे मैच में वेल्स से भी 1-1 की बराबरी का मैच खेला था। फिलहाल अपने पिछले मैच में वेल्स पर 2-0 की जीत हासिल करने वाले ईरान को तीन अंक के बाद मायूस होना पड़ा। ईरान अब तक अपने सभी छह विश्व कप में नॉकआउट दौर तक पहुंचने में विफल रहा है।

नॉकआउट में इंग्लैंड बनाम सेनेगल व अमेरिका बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले तय

इंग्लैड की अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए ग्रुप ए की दूसरे स्थान की टीम सेनेगल से टक्कर होगी वहीं अमेरिका का सामना ग्रुप ए में सर्वोच्च स्थान पर रहे नीदरलैंड्स से होगा।

कोच साउथगेट की अपेक्षाओं पर खरे उतरे रशफोर्ड और फोडेन

फिलहाल अर-रेयान शहर के अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने मार्श रशफोर्ड और फिल फोडेन को शुरुआती लाइनअप मे रखने का फैसला किया। इन दोनों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिलकर तीन गोल दागे। रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया। वहीं वेल्स के कप्तान गेरेथ बेल को चोट के कारण हाफटाइम में मैच से बाहर होना पड़ा।

‘करो या मरो’ के मुकाबले में ईरान पर बीस छूटा अमेरिका

उधर राष्ट्रीय राजधानी के अल थुमामा स्टेडियम में उतरे अमेरिका के लिए मुकाबला ‘करो या मरो’ का था। उसने आक्रामक शुरुआत भी की और ईरानी गोल पर कई हमले भी किये। इसी क्रम में उसे सफलता 38वें मिनट में मिली, जब सर्गिनो डेस्ट ने पुलिसिच को बेहतरीन पास दिया और इस फुटबॉलर ने भी कोई चूक नहीं की।

हालांकि इस दौरान पुलिसिच का सिर गोलकीपर से टकराया और वह तीन मिनट तक गोल में लेटे रहे। अमेरिकी टीम के स्टाफ ने उनका उपचार किया, जिससे उन्होंने कुछ देर तक मैच में रहने की कोशिश की। लेकिन दूसरे हाफ के शुरू में उनकी जगह अन्य खिलाड़ी को उतारा गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया और मैच खत्म होने के एक घंटे बाद उन्होंने साथी खिलाड़ियों से ‘फेस टाइम’ के जरिये जीत का जश्न मनाया। अमेरिकी टीम रूस में 2018 विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।