Site icon hindi.revoi.in

विनय शंकर तिवारी पर कसा ED का शिकंजा, बैंक लोन घोटाला मामले में 12 ठिकानों पर की छापेमारी

Social Share

लखनऊ, 23 फरवरी। समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई है। बैंक लोन घोटाला मामले में उन पर कार्रवाई हो रही है। विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम के 1100 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में ED ने छापेमारी की कार्रवाई की है।

ED ने गोरखपुर में विनय तिवारी के घर और लखनऊ में महानगर स्थित गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तर समेत अहमदाबाद, गुरुग्राम, गौतम बुद्ध नगर के 12 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सुबह 5:00 से चल रही है। ED के अधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ आवास पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। अधिकारी विनय शंकर से पूछताछ कर रहे है।

तिवारी का हाता केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में है। वहां आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद है। वहीं हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी से भी ईडी ने पूछताछ की।

बता दें कि विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार की विधायकी जीत चुके हैं। दूसरी ओर संत कबीर नगर से हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी सांसद रहे हैं। ईडी ने इन्हें अपने घेरे में लिया है और पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version