Site icon hindi.revoi.in

उद्धव गुट के नेता के करीबी दिनेश बोभाटे पर ईडी ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया तलब

Social Share

नई दिल्ली, 26 मार्च। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिनेश बोभाटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि दिनेश बोभाटे उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल देसाई के करीबी हैं। उन पर पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में को तलब किया।
दिनेश बोभाटे को इस सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने को कहा गया है। बीते दिनों सीबीआई ने दिनेश बोभाटे के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी बोभाटे पर केस दर्ज किया था।

आरोप है कि 2 करोड़ 60 लाख रुपये की रकम गायब कर दी गई है। दिनेश बोभाटे के खिलाफ 17 जनवरी को मुंबई ऑफिस में केस दर्ज किया गया था। अब ईडी की ओर से भी मामला दर्ज किया गया है। दिनेश बोभाटे 2013 से 2023 के बीच एक बीमा कंपनी में असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। इस बीच, उन्होंने आरोप लगाया है कि संबंधित बीमा कंपनी के लिए काम करते हुए उन्होंने लगभग 36 प्रतिशत बेहिसाब संपत्ति अर्जित की।

Exit mobile version