Site icon hindi.revoi.in

नेशनल हेराल्ड के दिल्ली कार्यालय में जांच के लिए पहुंची ईडी की टीम, सोनिया गांधी व राहुल से हो चुकी है पूछताछ

Social Share

नई दिल्ली, 2 अगस्त। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ में स्थित नेशनल हेराल्ड के कार्यालय में जांच के लिए पहुंची। हेराल्ड हाउस में नेशनल हेराल्ड (इंग्लिश), नवजीवन (हिन्दी) और कौमी आवाज (उर्दू) के दफ्तर हैं। इस मामले में ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई घण्टों लम्बी पूछताछ कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने दिल्ली के अलावा कुछ और जगहों पर भी कथित नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में तलाशी ली है। इससे पहले नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में ईडी ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में सोनिया गांधी से तीन दिन में 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

सूत्रों के अनुसार सोनिया ने ईडी के करीब 100 सवालों का सामना किया था। कांग्रेस ने हालांकि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की थी और इसे राजनीतिक बदले की काररवाई और उत्पीड़न करार दिया था।

ईडी द्वारा पिछले साल धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नए सिरे से आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ का कदम उठाया गया था। ईडी ने यह मामला निचली अदालत द्वारा आयकर विभाग की ओर से यंग इंडियन के खिलाफ की गई जांच पर संज्ञान लेने के बाद दर्ज किया।

Exit mobile version