Site icon hindi.revoi.in

नेशनल हेराल्ड केस : ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को किया तलब

Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। इस मामले को वर्ष 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था।

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में धन शोधन के आरोप को लेकर उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस आई है, लेकिन पार्टी और उसका नेतृत्व डरने एवं झुकने वाले नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर प्रहार किया है। सुरजेवाला ने कहा, ‘वर्ष 1942 में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया। उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की, आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी ने हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दी है।’ सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है।

मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। इस बार उन्होंने एक बार नई कायरना साजिश की है। अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी को ईडी से नोटिस जारी करवाई है। साफ है कि तानाशाह डर गया है। हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं।’

कश्मीर से कन्याकुमारी तक जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा

पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘यह एक बड़ी बीमारी है। यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’

सिंघवी ने कहा, ‘इन्हीं चीजों को लेकर 2014-15 से काररवाई चल रही है। आज इन्हीं चीजों को लेकर ईडी को लाया गया है। ऐसे मामले में धनशोधन का आरोप लगाया जा रहा है जिसमें धन के लेनदेन की बात ही नहीं है।’ उन्होंने दावा किया कि प्रतिशोध की भावना के तहत जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है।

Exit mobile version