Site icon Revoi.in

ईडी ने केजरीवाल के निजी सचिव बिभाव कुमार और ‘आप’ से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे

Social Share

नयी दिल्ली, 6 फरवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की तलाशी ली।

एक न्यूज एजेंसी से आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी धन शोधन संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नए मामले से जुड़ी है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के कार्यालय के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।

ईडी की यह कार्रवाई तब हो रही है जब दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा है कि वह एजेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा करेंगी। आतिशी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘मैं कल सुबह ईडी को लेकर एक बड़ा खुलासा करने जा रही हूं।’’ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सौरभ भारद्वाज ने इसके बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। भारद्वाज ने कहा, भाजपा के वसूली विभाग (ईडी) पर होगा बड़ा खुलासा।