कोलकाता, 4 अगस्त। कोलकाता की विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार चल रहे पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और करीबी उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गुरुवार को और तीन दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।
वहीं ईडी ने दोनों से पूछताछ में एक नया खुलासा किया है कि अर्पिता मुखर्जी के पास 31 जीवन बीमा पॉलिसियां हैं। दिलचस्प तो यह है कि इन सभी पॉलिसियों में नॉमिनी के रूप में पार्थ चटर्जी का नाम है। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कुछ ऐसा ही दावा किया कि अर्पिता की 31 जीवन बीमा पॉलिसियों में नॉमिनी के तौर पर पार्थ का नाम दर्ज है।
पार्थ और अर्पिता के बीच ‘अंतरंग संबंध’ को लेकर ईडी का दावा और पुख्ता
केंद्रीय जांच एजेंसी की इस जानकारी को यह दिखाने के लिए हाईलाइट किया गया है कि दोनों के बीच कितना ‘अंतरंग संबंध’ है। दरअसल, जब से राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ और मॉडल-अभिनेत्री अर्पिता को एसएससी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, तब से ईडी दोनों के बीच अंतरंग संबंधों का दावा कर रहा है।
वस्तुतः ईडी जब से पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से कथित रूप से जुड़े एसएससी घोटाले की जांच शुरू की, तब से हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। बड़ी मात्रा में पैसा, विदेशी मुद्रा और महंगे फोन होने से लेकर सभी हैरान हैं। जांच पड़ताल के ही क्रम में ईडी के अधिकारी ने ‘आपा यूटिलिटी सर्विसेज’ नाम से एक साझेदारी दस्तावेज जब्त किया, जिसमें दोनों गिरफ्तार आरोपितों की 50 फीसदी हिस्सेदारी बताई जा रही है।
अर्पिता विदेश नस्ल के कुत्तों की भी शौकीन, एक फ्लैट में 9 कुत्ते
फ्लैट और पैसों के साथ-साथ अर्पिता एक पालतू पशु प्रेमी भी है, जिसके डायमंड सिटी इलाके के तीन में से एक फ्लैट में नौ कुत्ते हैं। ग्रेट डेन, जर्मन शेफर्ड, हस्की, लैब्राडोर और कॉकर स्पैनियल जैसे कुत्तों को रखा है। निर्जन पालतू जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था ‘वॉयस फॉर द वॉयसलेस’ ने ईडी को पत्र लिखकर अर्पिता के फ्लैट में बंद सभी कुत्तों की कस्टडी का अनुरोध किया है।