Site icon hindi.revoi.in

नेशनल हेराल्ड केस : ईडी ने अस्वस्थ सोनिया गांधी को जारी किया नया समन, जुलाई के मध्य तक होगी पेशी

Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को नया समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने कांग्रेस प्रमुख को जुलाई के मध्य तक जांच में शामिल होने को कहा।

गौरतलब है कि ईडी ने सोनिया गांधी को गत आठ जून को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन उसके पहले ही वह कोविड संक्रमित हो गईं, जिसके चलते उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसी क्रम में ईडी ने उनकी पेशी की तिथि बढ़ाकर 23 जून कर दी थी।

फिलहाल गत सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद डॉक्टरों की सलाह से सोनिया घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। अपनी बीमारी का हवाला देते हुए ही उन्होंने बुधवार को ईडी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कुछ और मोहलत दी जाए। ईडी ने बीती रात ही उनका यह अनुरोध स्वीकार कर लिया था और आज नया समन जारी किया।

ईडी ने इसी मामले में सोनिया गांधी के पुत्र और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ की है। राहुल से पांच दिनों के दौरान करीब 55 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में उनसे सवाल पूछे गए।

Exit mobile version