Site icon hindi.revoi.in

ईडी ने सोनिया गांधी को जारी किया नया समन, अब 25 की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा

Social Share

नई दिल्ली, 22 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नया समन जारी किया है। नए समन के अनुसार सोनिया गांधी ईडी के समक्ष अब 25 जुलाई की बजाय 26 जुलाई को पेश होंगी। फिलहाल, तारीख में बदलाव के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सोनिया से 21 जुलाई को दो घंटे से ज्यादा समय तक हुई थी पूछताछ

गौरतलब है कि सोनिया गांधी गुरुवार, 21 जुलाई को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुई थीं। इस दौरान ईडी ने उनसे करीब 2.20 घंटे तक पूछताछ की और दो दर्जन से अधिक सवाल पूछे। ईडी इसी मामले में सोनिया गांधी के पुत्र व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 13 जून से 21 जून के बीच पांच बार पूछताछ कर चुकी है।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसी क्रम में गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, सचिन पायलट व पवन खेड़ा सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके पास ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का मालिकाना हक है।

Exit mobile version