चंडीगढ़, 14 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2018 में कथित अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बुधवार को कई घंटों तक पूछताछ की। ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चन्नी कल पेश हुए थे और उन्हें फिर से तलब किया जा सकता है।
ईडी के सूत्रों का दावा – हनी से जब्त किए गए 10 करोड़ रुपये चन्नी के हो सकते हैं
गौरतलब है कि चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ईडी ने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले गत तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी के सूत्रों ने यह भी दावा किया कि हनी से जब्त किए गए 10 करोड़ रुपये चन्नी के हो सकते हैं।
इस बीच ईडी के सामने चन्नी के पेश होने के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न कि रेत के लिए। जमीन, रेत और शराब माफिया चलाने वालों ने सरकारी खजाने को लूटकर अपने स्वार्थ के लिए पंजाब को नीचा दिखाया…। वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में यह या तो पंजाब है या माफिया! लड़ाई जारी है…।’
उधर जेल में बंद हनी ने मंगलवार को जमानत के लिए आवेदन किया था। ईडी ने गत 31 मार्च को उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।