Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर एक्शन में ईडी, दिल्ली-हरियाणा समेत इन 6 राज्यों में मारा छापा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 6 सितंबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार इडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की है। बताया गया कि 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है। दिल्ली की आबकारी पॉलिसी मामले में कुल 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है। ED मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं हो रही है। ED के सूत्र अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी चल रही है छापेमारी।

मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है। ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है। समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं। उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे। अब तक की जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आज की ईडी की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है।

इस मामले की अगर बात करें तो केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ( CBI) द्वारा 17 अगस्त को ये मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद इस मामले में सीबीआई ने 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया को सबसे पहला और मुख्य आरोपी बनाया गया था। इस केस में कई अज्ञात आरोपियों, कंपनियों समेत कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सीबीआई द्वारा दर्ज इसी मामले को टेकओवर करके ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है।

Exit mobile version