Site icon hindi.revoi.in

ईडी ने किया खुलासा : शिवसेना सांसद राउत के घर मिली 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नगदी

Social Share

मुंबई, 31 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलासा किया है कि रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास से 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नगदी जब्त की गई है। गौरतलब है कि ईडी की एक टीम ने धनशोधन से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में सुबह राउत के भांडुप स्थित घर पर छापेमारी की थी और कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

शिवसेना नेता संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने कहा कि उन्होंने (ईडी) प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट सीज किया है, जो उन्हें महत्वपूर्ण लगे हैं। लेकिन उन्होंने पात्रा चॉल से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट नहीं लिया है। करीब नौ घंटे के बाद शिवसेना नेता को हिरासत में लिया गया।

वहीं शिवसेना के मुख पत्र ‘सामना’ के संपादक संजय राउत ने कहा, ‘मेरे खिलाफ झूठी काररवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है, लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा।’

ईडी दफ्तर के बाहर राउत बोले – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं, झुकूंगा नहीं’

राउत ने रविवार की शाम पांच बजे दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘वे (ईडी) मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं। झुकूंगा नहीं।’

Exit mobile version