Site icon Revoi.in

INX मीडिया केस : ईडी ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की 11 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

Social Share

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे व कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ईडी के बयान में कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक अंतिम आदेश जारी किया गया है। कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित अचल संपत्ति है। कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।

ये है मामला

गौरतलब है कि सीबीआई ने 15 मई, 2017 को मामला दर्ज किया था, जिसमें 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशों से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संबर्धन बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी में अनियमितता बरतने के आरोप लगाए गए थे। इस अवधि में पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे। इसके बाद ही ईडी ने भी इस संबंध में मामला दर्ज किया था। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था और उन्हें मार्च, 2018 में जमानत मिली थी। चिदंबरम फिलहाल जमानत पर हैं।