मुंबई, 30 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में एक्शन
ईडी सूत्रों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में जैकलीन फर्नांडिस के नाम से 7.12 करोड़ रुपये की सावधि जमा शामिल है। सूत्रों का कहना है कि जैकलीन को जबरन वसूली के पैसे से लाभ पहुंचा है और मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्की की गई है।
मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत की गई कुर्की
अधिकारियों को अब तक सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जैकलीन फर्नांडिस को 5.71 करोड़ रुपये के उपहार देने के सबूत मिले हैं। उपहारों के अलावा, उसने जैकलीन के करीबी परिवार के सदस्यों को करीब 173,000 अमेरिकी डॉलर और लगभग 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी दिए थे।
श्रीलंका में जन्मे अभिनेता के देश छोड़ने पर प्रतिबंध
सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों के लिए ईडी द्वारा जैकलीन फर्नांडीज से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। जैकलीन फिलहाल इस मामले में आरोपित नहीं हैं, लेकिन जांचकर्ताओं ने अब तक उन्हें क्लीन चिट नहीं दी है। श्रीलंका में जन्मे अभिनेता के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
चंद्रशेखर पर दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से 215 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर पर दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से फर्जी कॉल्स के जरिए 215 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। उस दौरान सुकेश दिल्ली की जेल में बंद था। उसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय, कानून मंत्रालय और गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के रूप में पेश किया और पीड़िता से पैसे वसूले। सुकेश ने फोन कॉल में दावा किया कि वह पीड़िता के पति को जमानत दिलाएगा और उनका दवा कारोबार चलाएगा।
सुकेश तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरण से जुड़े पांच साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में भी शामिल है। ईडी ने उसे इस मामले में गत चार अप्रैल को गिरफ्तार किया था।