Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने दो और आरोपितों को किया गिरफ्तार

Social Share

रांची, 7 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में शुक्रवार को पीएमएलए के तहत में दो और आरोपितों – भगवान भगत और टिंकल भगत को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक पंकज मिश्रा और कुछ अन्य लोगों को केंद्रीय एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

इससे पहले बुधवार को पंकज मिश्रा के सहयोगी कृष्णा साहा को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी की विशेष अदालत ने साहा को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि एजेंसी ने कोर्ट से साहा के लिए सात दिनों की रिमांड मांगी थी।

गौरतलब है कि ईडी ने गत वर्ष आठ जुलाई को भगवान भगत और टिंकल भगत समेत 15 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई जरूरी दस्तावेज जब्त किए थे। 29 जुलाई को टिंकल भगत समेत छह लोगों के खदान की जांच की गई। इसके बाद तीन अगस्त को टिंकल भगत समेत अन्य लोगों से ईडी ऑफिस में पूछताछ की गई थी।

टिंकल भगत की मिर्जाचौकी और भगवान भगत की बरहड़वा में पत्थर की खदान है। इन इलाकों से बिहार और बंगाल के कई ठिकानों पर पत्थर की सप्लाई होती थी। पंकज मिश्रा सीधे तौर पर अवैध खनन को संचालित कर रहा था। मीडिया की खबरों के अनुसार अवैध खनन के पत्थर की ढुलाई में उसे कृष्णा कुमार साहा, भगवान भगत, टिंकल भगत, विष्णु कुमार यादव व अन्य सहयोग करते थे।

Exit mobile version