Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल राशन घोटाला मामले में ईडी की काररवाई – TMC नेता शंकर आध्या गिरफ्तार

Social Share

कोलकाता, 6 जनवरी। पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एक अन्य टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने जा रही ईडी टीम पर हमले के एक दिन बाद हुई। जांच एजेंसी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का लगभग 30 प्रतिशत राशन खुले बाजार में भेज दिया गया था।

बनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में उनसे जुड़े परिसरों पर ईडी द्वारा व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया। उनकी पत्नी ज्योत्सना आध्या ने दावा किया कि जांच के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के बावजूद उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ईडी की टीम टीएमसी नेता को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू  कर दिया। हालांकि, केंद्रीय जांच टीम किसी तरह नेता को वहां से ले गई।

एक दिन पहले ईडी टीम पर हुआ था जानलेवा हमला

गौरतलब है कि शुक्रवार को ईडी अधिकारियों पर संदेशकाली में कथित तौर पर शाहजहां शेख के समर्थकों की भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया था, जब वे कथित राशन वितरण घोटाले में उनके आवास पर छापा मारने जा रहे थे। हमले के दौरान उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।  जांच एजेंसी ने कहा कि ‘800-1,000 लोगों का एक समूह हमले में शामिल था।

Exit mobile version