Site icon Revoi.in

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ ईडी की काररवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 22 लाख की संपत्ति कुर्क

Social Share

श्रीनगर, 4 नवम्बर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह का श्रीनगर स्थित घर कुर्क कर दिया है। ईडी ने शुक्रवार को बताया कि उसने केंद्रशासित प्रदेश में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत यह एक्शन लिया। लगभग 21.80 लाख रुपये कीमत का यह घर श्रीनगर के बरजुल्ला थाना क्षेत्र के सनत नगर की बोत्शाह कॉलोनी में स्थित है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मई, 2017 में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख हाफिज सईद और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले की जांच के दौरान शाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया।

अशांति फैलाने में शामिल था शब्बीर शाह

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘शब्बीर अहमद शाह घाटी में पथराव, जुलूस, विरोध, बंद, हड़ताल और अन्य विध्वंसक गतिविधियों के माध्यम से यहां अशांति फैलाने के प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल था। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (HM) और पाकिस्तान में स्थित अन्य संगठनों से हवाला और विभिन्न अन्य तरीकों से धन प्राप्त कर रहा था। इस धन का इस्तेमाल कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को वित्त पोषित करने के लिए किया जा रहा था।’

आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा : उप राज्यपाल

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा था कि यहां आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा है। उन्होंने सभी से केंद्रशासित प्रदेश में स्थायी शांति और सामान्य स्थिति लाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘केवल पुलिस और सुरक्षाबल ही स्थायी शांति नहीं ला सकते। निर्वाचित जन प्रतिनिधियों और प्रशासन के अन्य धड़े भी इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।’