Site icon hindi.revoi.in

फिर कांपी धरती: दिल्ली NCR में भूकंप के झटके, प्रधानमंत्री ने लोगों से की यह खास अपील

Social Share

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार की क्षति होने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उन्होंने सभी से शांत रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह किया और साथ ही संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाज सुनाई देने की खबरें हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए।

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली!’’ दिल्ली पुलिस ने लोगों से आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने का भी आग्रह किया। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित होंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं।

दिल्ली-NCR के लोगों ने आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए। ये केवल झटके ही नहीं थे बल्कि भूकंप की तेज गड़गड़ाहट ने भी लोगों में डर पैदा कर दिया। सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर तेज गड़गड़ाहट के साथ धरती हिलनी शुरू हुई और करीब दस सेकंड तक झटके महसूस होते रहे।

Exit mobile version