Site icon hindi.revoi.in

एफआईएच नेशंस कप विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की  प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये मिलेंगे

Social Share

वेलेंसिया, 18 दिसम्बर। भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां मेजबान स्पेन को 1-0 से हराकर प्रथम एफआईएच नेशंस कप जीत लिया। आठ देशीय टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए भारतीय महिलाओं ने चैंपियन का श्रेय अर्जित करने के साथ ही 2023-24 की प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली।

2023-24 की प्रो लीग में जगह भी पक्की हुई

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिए गुरजीत कौर ने छठे मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला, जो निर्णायक साबित हुआ। हॉकी इंडिया ने इस शानदार उपलब्धि पर भारतीय टीम की प्रत्येक सदस्य के लिए दो लाख रुपये और सभी सहयोगी स्टाफ के लिए एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

भारतीय महिला टीम ने अपने अभियान का अंत लगातार पांच जीत के साथ किया। कोच यानेके शोपमैन की टीम ने सेमीफाइनल में आयरलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराया था। उस दौरान कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया के शानदार प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल से पहले पहले ग्रुप चरण में चिली (3-1), जापान (2-1) और दक्षिण अफ्रीका (2-0) को शिकस्त दी थी।

मुकाबले की बात करें तो पहला पेनाल्टी कॉर्नर स्पेन ने हासिल किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव किया। वहीं भारत को शॉर्ट कॉर्नर मिलते ही ड्रैग-फ्लिकर गुरजीत कौर ने स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज के बाईं ओर अचूक निशाने से गेद जाल से उलझा दी और भारत को पहले क्वार्टर में आगे कर दिया। इसके बाद बचे तीन क्वार्रट में स्पेन ने तीन और भारत ने दो पेनाल्टी कॉर्नर जाया किए और अंत में एक गोल की बढ़त भारत के लिए निर्णायक साबित हुई।

Exit mobile version